राजगंज, जून 24 (नि.सं.)। विदेशी शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर प्रमिला वाहिनी ने अभियान चलाया। फुलबाड़ी संलग्न पुटीमारी इलाके में यह अभियान चलाया गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को फुलबाड़ी से सटे पुटीमारी इलाके में एक लाइसेंसी विदेशी शराब की दुकान पर इलाके की महिलाओं ने दुकान बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं ने विदेशी शराब दुकान के साथ- साथ रेस्तरां में भी तोड़फोड़ की। वहीं, घटना की खबर पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पहुंची।
इस संबंध में महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान को बंद करना होगा। क्योंकि शराब की दुकान से शराब खरीदकर कई लोग सड़क के किनारे बैठकर शराब पीते है। जिससे सड़क से आना-जाना मुश्किल हो गया है। बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। जिस वजह से शराब की दुकान को बंद करना होगा।
दूसरी तरफ शराब दुकान के मालिक ने कहा कि सुरक्षाकर्मी इसलिए रखे गए है ताकि कोई शराब खरीद कर बाहर सेवन नहीं कर सके। कुछ लोगों जानबूझकर ऐसा करते है। वहीं, घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि दुकान में सीसीटीवी समेत कई सामान तोड़ दिए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।