सिलीगुड़ी,6 मई (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल जामुराभिटा इलाके में एक तालाब को भरने और सौंदर्यीकरण करने को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। घटना को केंद्र कर व्यापक तनाव का माहौल देखा गया।
बताया गया है कि जामुराभिटा इलाके में एक तालाब है। वहां छठ पूजा और दुर्गा पूजा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। आरोप है कि कुछ दिनों से तालाब भरने का काम चल रहा है। इससे स्थानीय निवासियों ने क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने आज सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी इलाके में पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत की। शिखा चटर्जी का आरोप है कि तालाब को भरकर सौंदर्यीकरण नहीं किया जा रहा है। यहां रेस्टोरेंट के साथ बहुमंजिला इमारत होगी। इस वजह से इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बनाए गए है।
दूसरी ओर, डाबग्राम-फूलबाड़ी के आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुकांत कर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता और उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा घटनास्थल पर आये। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई। देखते-देखते यह झड़क हाथापाई में बदल गई। सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके वर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
भाजपा और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि तालाब भरने का विरोध करने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्थानीय महिलाओं पर हाथ उठाया।वहीं, डाबग्राम-फूलबाड़ी के आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुकांत कर ने कहा कि भाजपा द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि ठ पूजा और दुर्गा मां की प्रतिमाओं का विसर्जन इसी तालाब में किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।