राजगंज, 20 जुलाई (नि.सं.)। स्कूल से साइकिल चलाकर घर जा रही एक चौथी कक्षा की छात्रा दुर्घटना का शिकार हो गई है। घटना फूलबाड़ी- 2 नंबर ग्राम पंचायत के चतुरागछ इलाके में आज घटी है। घायल छात्रा का नाम सुष्मिता बर्मन बताया गया है। वह चतुरागछ का ही रहने वाली है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार छात्रा स्कूल से साइकिल चलाकर घर लौट रही थी। तभी चतुरागछ इलाके में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर छात्रा को धक्का मार दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद छात्र को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। इधर, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया।