राजगंज, 31 अक्टूबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में पेयजल आपूर्ति की पाइप फटने से पानी की बर्बादी हो रही है। डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने आज घटनास्थल का जायजा लिया।
बताया गया है कि फूलबाड़ी से तीस्ता सिंचाई नाले का पानी शुद्ध कर सिलीगुड़ी में सप्लाई किया जाता है। हालांकि, फूलबाड़ी बाईपास पर पाइप फट जाने से कई सालों से पानी बर्बाद हो रहा है।
आज विधायक शिखा चटर्जी ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं शिखा चटर्जी ने कहा कि फूलबाड़ी से सिलीगुड़ी में पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन मांग के मुकाबले पानी की किल्लत देखी जा रही है। जिसके चलते फूलबाड़ी इलाके के निवासी पेयजल से वंचित हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और पीएचई विभाग को मामले की जानकारी देने के बावजूद कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। मैं एक बार फिर पीएचई विभाग को सूचित करूंगी। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगी। जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन में भी करेंगे।