फूलबाड़ी में वाहन और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल

फूलबाड़ी,26 अक्टूबर(नि.सं.)। फूलबाड़ी में एक चारपहिया वाहन और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। यह घटना सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न आमाईदिघी इलाके में घटी है।


बताया गया है कि एक चारपहिया वाहन जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी की ओर आ रहा था।तभी फूलबाड़ी संलग्न इलाके में एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने चक्कर में एक डंपर से उसकी टक्कर हो गयी।इस टक्कर से चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

उसमें सवार चार लोगों में से दो घायल हो गए। घायलों को बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलने के बाद फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 780casibom giriş güncel adrescasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişCasibomDeneme Bonusu Veren SitelerCasibom Girişdeneme bonusuJojobet Girişcasibom girişcasibomJojobet GirişCasibom GirişCasibomCasibomcasibom girişcasibomcasibom güncel giriş