फूलबाड़ी सीमा पर हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोग मिलकर कर रहे विश्व कर्मा पूजा का आयोजन

फूलबाड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमा पर विश्वकर्मा पूजा को लेकर आपसी भाईचारा और सौहार्द का एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। 27 वर्षों से हिंदू और मुस्लिम सभी धर्मों के लोग मिलकर विश्वकर्मा की पूजा करते आ रहे हैं।


इस पूजा के माध्यम से वे सद्भाव का संदेश दे रहे हैं। बताया गया है कि फूलबाड़ी सीमा पर हजारों ट्रकों से बांग्लादेश के साथ व्यापार होता है। कई एसोसिएशन हैं। ट्रक चालक और मालिक इस पूजा को बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। हालांकि, इस वर्ष उनकी व्यवस्थाएं थोड़ी कम हो गई हैं। बांग्लादेश सीमा व्यापार भी काफी कम हो गया है। इसलिए इस साल उन्होंने छोटे स्तर पर पूजा का आयोजन किया है।

इस संबंध में शुभंकर नस्कर और अब्दुल खालेक ने कहा कि यह विश्वकर्मा पूजा लंबे समय से सौहार्दपूर्ण ढंग से होती आ रही है। हर साल सभी धर्मों के लोग यह पूजा करते आ रहे हैं। इस साल उनकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मूर्ति कोलकाता के कुमारटुली से लाई जा रही है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। पूजा आयोजकों को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी की इस पूजा को देखने के लिए काफी लोग आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişmatadorbet girişmarsbahis güncel girişbaywinmeritkingJOJOBETjojobet girişgrandpashabet