राजगंज,11 अप्रैल (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमा की ओर जाने वाली सड़क को जाम मुक्त करने की मांग में स्थानीय महिलाओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि रोजाना एशियन हाईवे 2 पर सैकड़ों ट्रक खड़े रहते हैं। जिसके चलते सीमा से आवाजाही करने वाले आम लोगों से लेकर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस द्वारा अभियान चलाने के बावजूद भी हालात नहीं बदल रहे हैं। इसी वजह से स्थानीय महिलाओं ने आज फूलबाड़ी-बांग्लादेश जाने वाली सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में रिंकू सरकार बर्मन नामक एक महिला ने कहा कि कई साल से सड़क पर जाम की समस्या देखी जा रही है। जिससे स्कूली बच्चों को इस सड़क से आवाजाही में परेशानी हो रही है। साथ ही महिलाओं को भी सुरक्षा नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी स्थानीय लोगों को कोई परेशानी होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस आने का भी जगह नहीं है। इसके अलावा सीमा पर दो निजी पार्किंग स्थल थी। उसे भी बंद कर दिया गया है। सरकारी पार्किंग स्थल खुला है, लेकिन उचित बुनियादी ढांचे की कमी के कारण वाहन चालक वहां पार्किंग नहीं कर पा रहे है। जिससे सड़क पर ही वाहन खड़ा रहता है। जिसके चलते राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए प्रशासन से हमारी मांग है कि इस जाम से जल्द से जल्द निजात दिलाने की व्यवस्था की जाए।
दूसरी ओर, विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। बीडीओ द्वारा आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया गया है।