फूलबाड़ी, 4 जुलाई(नि.सं.)। फूलबाड़ी के सिपाही पहाड़ी इलाके में सड़कों की हालत जर्जर है। बरसात के दिनों में सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढों से छोटे-छोटे तालाब बन गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों से लेकर विद्यार्थियों तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंततः छात्रों के माता-पिता सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए। दरअसल, सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के कैनाल रोड से भालोभाषा मोड़ तक जाने वाली सड़क के बीच सिपाही पाड़ा इलाके की सड़क लंबे समय से खराब है। जिस वजह से गुरुवार को छात्र-छात्राओं के अभिभावक ने सड़क पर जमे पानी पर खड़े होकर प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारियों में शामिल कोयल मजूमदार और गार्गी राय चौधरी ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बारिश में उस गड्ढे में पानी जमा होकर तालाब बन गया है। बच्चों को स्कूल ले जाना मुश्किल हो गया है। जमे पानी से बच्चों को त्वचा संबंधी विभिन्न समस्याएं हो रही है। इसके अलावा इस सड़क पर आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिस वजह सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
फूलबाड़ी के सिपाही पाड़ा इलाके में सड़क की हालत जर्जर, छात्रों के अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
04
Jul
Jul