राजगंज, 21सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी तीस्ता कैनाल में एक युवक के छलांग लगाने की खबर सामने आई है। घटना के बाद युवक की तलाश में डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम जुट गई है।
घटना सोमवार को फूलबाड़ी – 2 नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत फूलबाड़ी-आमबाड़ी तीस्ता कैनाल लक्ष्मीजोत इलाके की है। युवक का नाम अशोक पंडित (31) है। उनका घर सिलीगुड़ी से सटे ईस्टर्न बाईपास के बुराबुरी मंदिर इलाके की है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अशोक और उसकी मां सोमवार शाम फूलबाड़ी में तीस्ता कैनाल इलाके में घूमने गया था। तभी अचानक अशोक ने कैनाल में छलांग लगा दिया।
पता चला है कि वह कई दिनों से मानसिक अवसाद में था। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर तलाशी शुरू की। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। फिर मंगलवार की सुबह डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने युवक की तलाश शुरू की है। हालांकि अभी तक युवक का सुराग नहीं मिल पाया है।