सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान मेें आज अंबिकानगर तृणमूल कार्यालय के सामने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं सहित अन्य ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, ब्लॉक अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक, आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत कर, अंचल अध्यक्ष मोहम्मद अहिद समेत कई तृणमूल नेताओं उपस्थित थे।