राजगंज, 15 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस ने प्रवाशी श्रमिकों घर वापस भेजने के लिये बसों की व्यवस्था की है। उक्त श्रमिकों को 6 दिनों तक देखभाल करने के बाद आज उन सभी को बस से उनके घर भेजने का व्यवस्था किया है। श्रमिकों को लेकर बस कूचबिहार के लिये रवाना हुई है।
सूत्रों के अनुसार लाॅकडाउन के कारण इंटभट्टा का काम बंद होने के वजह से बिहार के इंटभट्टे से कूचबिहार के दिनहाटा अपने घर वापस जाने के लिये करीब 30 श्रमिक अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर पैदल ही रवाना हुए थे। 30 श्रमिक जब फूलबाड़ी में पहुंची तो तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता उनकी ममद के लिये सामने आयी।
फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शुभंकर ने कहा कि बिहार से आये प्रवासी श्रमिकोें को आमाइदिघी स्कूल में रहने का व्यवस्था किया गया था। आज उन सभी को बस की व्यवस्था की घर वापस भेजा गया है।