राजगंज,21 अक्टूबर (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में फूलबाड़ी में विजया सम्मिलनी का आयोजन गया है। आज फूलबाड़ी के सुरवी भवन में विजया सम्मिलनी का आयोजन किया गया।
इस दौरान तृणमूल प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ, आलोक दास, त्रिपुरा तृणमूल के पर्यवेक्षक राजीव बनर्जी, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, तृणमूल कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष महुआ गोप, जलपाईगुड़ी जिला के आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष् राजेश लकड़ा, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुलाल देवनाथ, जिला परिषद के शिक्षा अधिकारी देवाशीष प्रमाणिक सहित स्थानीय नेता उपस्थित थे।