सिलीगुड़ी, 18जुलाई (नि.सं.)। फुलेश्वरी बाजार सोमवार से अगले 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार को प्रशासक गौतम देव ने स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद ऐसे ही बात कही।
इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम ने सप्ताह में एक दिन विभिन्न बाजारों को भी बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, 7 दिन तक बाजार बंद होने की जानकारी मिलने के बाद फुलेश्वरी बाजार व्यवसायी परेशान है। बाजार के बंद को लेकर व्यवसायी सवाल उठा रहे हैं। विष्णु मालती नामक एक व्यवसायी ने कहा कि इस फैसले को पहले बताना चाहिये था। 7 दिन के लिये बाजार बंद होने के हमे काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
वहीं, फुलेश्वरी बाजार के सचिव संजय पाल ने कहा कि कल रात अचानक मुझे पता चला कि फुलेश्वरी बाजार बंद अगले सात दिन के लिये बंद रहेेंगा। समझ में नहीं आ रहा है कि बाजार को क्यू बंद कर दिया गया है। 10-15 दिन पहले कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े थे, लेकिन धीरे-धीरे यह सामान्य हो गया है। उन्होंने इस बंद पर सवाल उठाया है।