सिलीगुड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी और सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने संयुक्त रूप से 38वें उत्तर बंगाल फूल मेले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर का आयोजन शुक्रवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के मेला मैदान में किया गया। उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों के फूल व्यवसायियों ने स्वेच्छा से शिविर में रक्तदान किया।
दरअसल, इस समय अलग-अलग अस्पतालों में खून की संकट देखने को मिल रहा है। इसी संकट को दूर करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है। संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा जाएगा।