फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ में युवक की हत्या के मामले एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस ने फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ इलाके में युवक की हत्या के मामले एक युवक को गिरफ्तार किया है। 7 जुलाई की रात को मर्डर मोड़ पर गला रेत कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत दासपाड़ा से सिद्दीकी अली (26) नामक उक्त युवक को गिरफ्तार किया है।


डीसीपी ईस्ट जयय टुडू ने आज एनजेपी थाने में एक पत्रकार सम्मेलन की है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे लेन-देन का मामला हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में दो और लोगों के शामिल है। पुलिस जांच के हित में आरोपी को 15 दिन के रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अपील करेगी।

उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई की रात फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ पर चोपड़ा के निवासी सद्दाम हुसैन की धारदार हथियार से गला रेत बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सद्दाम हुसैन फूलबाड़ी से बांग्लादेश में पत्थरों का निर्यात करता था और जोटियाकाली में एक मकान किराए पर लेकर रहता था।


वहीं, जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोपड़ा पुलिस के सहयोग से सिद्दीकी अली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या के लिये इस्तेमाल किया गया सर्जिकल ब्लेड, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *