राजगंज, 7 अगस्त (नि.सं.)। दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना शुक्रवार रात को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी बाजार इलाके में घटी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी बाजार इलाके में एक मालवाहक वाहन ने उक्त व्यक्ति को कुचल दिया। जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की मांग हैै। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।