जलपाईगुड़ी,14 जून (नि.सं.)। पूजा के लिए फूल तोड़ने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना जलपाईगुड़ी के पातकाटा ग्राम पंचायत के नावापाड़ा की है। मृत का नाम आरती दास (50) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार रात को तूफान में इलाके की बिजली तार टूट गई थी। आरोप है कि बिजली विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन बिजली विभाग से कोई नहीं आया। वहीं,आज सुबह आरती देवी रोज की तरह पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थी। तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई।जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में घटना की खबर मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली का काट दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर क्षोभ प्रकट किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दुर्घटना उनकी लापरवाही के कारण हुई है।मृतक के रिश्तेदार फुलचांद दास ने बताया कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
बिजली विभाग के अधिकारी दीपेश कुमार नायेक ने कहा कि खबर मिलने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आ गए हैं। विभाग के नियमानुसार काम किया जाएगा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूर घटना की जांच शुरू कर दी है।