सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आज से जी20 सम्मेलन शुरू हो रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे।सिलीगुड़ी और नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायकों ने बागडोगरा हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सिलीगुड़ी में जी20 सम्मेलन की यह दूसरी बैठक है। इस सम्मेलन 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसके बाद श्रीनगर और अंत में गोवा में बैठक होगी।
वहीं, हावड़ा की घटना पर उन्होंने कहा कि हावड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कानून व्यवस्था राज्य के हाथ में है। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि ऐसी घटनाएं न हों। शांति बनाए रखते हुए लोगों में विश्वास बढ़ाना जरूरी है।