सिलीगुड़ी, 02 अक्टूबर (नि.सं.)। गांधी जयंती पर पर आज सिटी सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वर्तमान समय में रक्त की कमी को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन, लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल, सिटी सेंटर कि सहयोगिता से इस मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से तीन सौ से साढ़े तीन सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के सचिव ज्योति दे सरकार ने कहा कि गांधी जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।
हर वर्ष आज के दिन उन क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्त की किल्ल्त न हो इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं, सिटी सेंटर के जीएम योगेश प्रधान ने काह सिटी सेंटर में आने वाले लोग रक्तदान कर सकते है। इसके साथ ही ब्लड शुगर जांच भी करा सकते है।