अलीपुरद्वार, 27 जुलाई (नि.सं.)। गदाधर नदी के कटाव से अलीपुरद्वार जिले के माझेरडाबरी ग्राम पंचायत के पुटीमारी इलाके के निवासी चिंतित हैं। बताया गया है कि उक्त इलाके में करीब 60 परिवार रहते हैं। इलाकावासी लंबे समय से गदाधर नदी पर बांध बनाने की मांग कर रहे हैं।
निवासियों का आरोप है कि कई वर्षों से बांध बनाने की मांग करने के बाद भी अब तक बांध का निर्माण नहीं हुआ है। इलाके के निवासियों ने कहा कि इलाके में कई कृषि भूमि और घर गदाधर नदी में डूब गए हैं। इस संबंध में बार-बार अलीपुरद्वार जिला परिषद के सभाधिपति से समस्या के समाधान की अपील की है। चुनाव के दौरान नेताओं और मंत्रियों ने आकर सिर्फ आश्वासन दिया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के बाद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इलाकावासियों ने कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बृहद आंदोलन करेंगे। इस संबंध में माझेरडाबरी ग्राम पंचायत प्रधान बुबन राय ने कहा कि पुटीमारी इलाके में बांध निर्माण के लिए हम पहले ही सिंचाई विभाग को सूचित कर चुके हैं। मैं फिर से सूचित करूंगा।