राजगंज, 18 जनवरी (नि.सं.)। बैकुंठपुर वन विभाग के उत्तरबंग स्पेशल टास्क फोर्स ने गैंडे की सींग व हाथी दांत के साथ तीन अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान भूटान निवासी अर्जुन तिवारी, सिक्किम निवासी सुभाष छेत्री और अलीपुरद्वार के पीटर राई के रूप में हुई है।
टास्क फोर्स के प्रधान तथा बेलाकोवा रेंजर संजय दत्त ने कहा कि गुप्त सूत्रों के आधार पर खबर मिली थी कि वन्यजीवों के देहांश तस्करी के लिये ले जाया जा रहे हैं, जिसके आधार पर शुक्रवार को वनकर्मियों ने टोटो चालक के भेष में मालबाजार इलाके से इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से गैंडे की सींग और करीब 500 ग्राम वजन के हाथी दांत के टुकड़े बरामद किये गये हैं। साथ ही दो वाहनों को भी जब्त किया गया है। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।