सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)।डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गैर राशन कार्ड धारकों तथा दूसरे क्षेत्र से आकर रहने वाले कामगारों को राशन समेत पांच सूत्री मांग को लेकर माकपा दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से जलपाईगुड़ी जिले के डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस बारे में दार्जिलिंग जिला माकपा सचिव मंडली के सदस्य दिलीप सिंह ने कहा कि डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र इलाके में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, अथवा कागज वाले राशन कार्ड है। ऐसे लोगों को राशन नहीं मिल रहे है। जिस वजह से कोरोना वायरस महामारी की दौर में उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों को चिन्हित कर राशन मुहैया कराया जाना चाहिए।
इसके अलावा दूसरे क्षेत्रों से काम के सिलसिले में इस इलाके में आकर बहुत से कामगार फंस गए हैं। इस तरह के कामकारों व जरूरतमंदों को भी चिन्हित कर राशन मुहैया कराने की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग हैं जो दैनिक मजदुरी कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। वहीं, विभिन्न निजी क्षेत्रों में कार्य करने वाले बहुत से कर्मचारी हैं जिनको इस महामारी के दौर में वेतन नहीं मिल पा रहा है।
इस तरह के लोगों को साढ़े सात हजार रुपये का आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डाबबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच पट्टा वितरण किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए ताकि उन्हें भी आवास योजना में शामिल किया जा सके।