सिलीगुड़ी, 3 जनवरी(नि.सं.)। हाथियों और इंसानों के साथ रहने को बढ़ावा देने के लिए वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने पश्चिम बंगाल में गज उत्सव शुरू किया है। पश्चिम बंगाल में गज उत्सव की शुरुआत उत्तर बंगाल यूनिवर्सिटी के रविंद्र भानु मंच पर एक प्रोग्राम के साथ हुई।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के CCF बाला मुरुगन, ऑर्गनाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. संदीप कुमार तिवारी, अजय सिंह ADRM कटिहार डिवीजन और दूसरे लोग मौजूद थे। आज प्रोग्राम में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, रेलवे और यूनिवर्सिटी के कई डिपार्टमेंट ने हिस्सा लिया।
ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, यह गज फेस्टिवल हाथियों को इंसानों से जोड़ने के मकसद से ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। जंगल बचाने के साथ-साथ इस फेस्टिवल का मकसद हाथियों और इंसानों की जान बचाना है। गज फेस्टिवल कैंपेन का मकसद एशियाई हाथियों के आने-जाने के हक को सुरक्षित करना है।
