राजगंज, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। गाजोलडोबा भोरेर आलो में आज और 13 कॉटेज का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता से उक्त कॉटेजोें का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें से पांच कॉटेज दो मंजिला हैं।
राजगंज के विधायक तथा गाजोलडोबा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खगेश्वर राय ने कहा कि पूजा से पहले भोरेर आलो में दूसरे चरण में 13 कॉटेज खुलने से पर्यटकों को फायदा हुआ है। यह खुशी की खबर है।
इस दौरान जलपाईगुड़ी की जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, जिला राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार, उत्तर बंगाल के पर्यटन विभाग की संयुक्त अधिकारी ज्योति घोष, वनविभाग के उद्यान व कानन विभाग के उत्तरबंग डीएसओ अंजन गुहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।