गाजोलडोबा,11 जनवरी (नि.सं.)। गाजोलडोबा के टाकीमारी के नेपाल दास 7 वर्षों से एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं। वह विभिन्न सब्जियों के साथ एक बीघे जमीन में एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं। वह हर साल इस एप्पल बेर की खेती करके अच्छी कमाई करते है। लेकिन इस साल पैदावार अच्छी नहीं होने से नेपाल दास को नुकसान की चिंता सता रही है। राजगंज ब्लॉक के गाजोलडोबा इलाके तीस्ता तट के कुछ किसान इस एप्पल बेर की फसल की खेती कर रहे हैं। वहीं, नेपाल दास पिछले सात साल से एक बीघे जमीन पर एप्पल बेर उगा रहे हैं।
इस संबंध में नेपाल दास ने कहा किबाजार में एप्पल बेर की अच्छी मांग है। यह एप्पल बेर ऊंचे दाम पर बिक रहा है। पिछले साल अच्छी पैदावार के कारण अच्छा मुनाफा देखने को मिला था, लेकिन इस साल मौसम की मार के कारण एप्पल बेर की फसल वैसी नहीं हुई। साथ ही पक्षी आकर सारी फसल बर्बाद कर रहे हैं। इस फसल की खेती करीब 30-40 हजार रुपये खर्च कर की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मुनाफा अच्छा था,लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि इस साल खर्च किए गए रूपए की भरपाई कर पाएंगे या नहीं।