राजगंज, 28 नवंबर (नि.सं.)। गाजोलडोबा के टाकीमारी में सात दिवसीय उत्तरबंग लोक संस्कृति और बाउल उत्सव और रास मेला शुरू हो गया है। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय ने सोमवार रात को बाउल उत्सव का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत गाजोलडोबा के पास टाकीमारी का रास उत्सव इस साल 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तरबंग लोक संस्कृति और बाउल उत्सव शुरू हो गया है।
27 नवंबर से 3 दिसंबर तक मेले का भी आयोजन किया गया है। रासमेला और बाउल उत्सव 7 दिनों तक चलेगा। पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, असम और बांग्लादेश से कलाकार आये हैं।साथ ही मूर्ति के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीलाओं और जागरूकता संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।
कमिटी सूत्रों के अनुसार यह आयोजन इलाके के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। राजगंज ब्लॉक ही नहीं बल्कि जिले के बाहर से भी कई लोग बाउल गीत सुनने आते हैं।