राजगंज, 5 मार्च (नि.सं.)। सर्दियों के अंत में भी गाजोलडोबा के भोरेर आलो मेें प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा देखा जा रहा है। हर साल सदियों के मौसम मेें प्रवासी पक्षियों को देखा जाता है, लेकिन इस बार गाजोलडोबा के भोरेर आलो मेें सर्दियों के अंत में भी पक्षियों का जमघट देखा जा रहा है।
उल्लेखनी है कि दक्षिण आफ्रिका साइबेरिया सहित अन्य गर्म देशों से पक्षियां यहां आते है। लेकिन सर्दियों के मौसम खत्म होते ही प्रवासी पक्षी अपने देशों मेें चले जाते है। लेकिन, इस बार सर्दियों के अंत में भी पक्षियों का जमावड़ा देखा जा रहा है, जिससे पर्यटक काफी खुश है।