राजगंज, 27 मार्च (नि.सं.)। कलिम्पोंग और मोंगपु के बाद गाजोलडोबा में बंगाल हिमालयन कार्निवल का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से और हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के संचालन में गाजोलडोबा भोर के भोरेर आलो में आयोजित किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर बंगाल के पर्यटन चित्र को प्रस्तुत करने के अलावा पर्यटन के विकासात्मक पहलुओं से भी अवगत कराया गया।हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के मुख्य सलाहकार राज बसु ने कहा कि दुनिया में बहुत से लोग बंगाल में हिमालय के बारे में नहीं जानते हैं। इस लिये बंगाल के हिमालय की जानकारी देने के अलावा महामारी की चपेट में आए पर्यटन उद्योग को जगाने के लिए कार्निवल का आयोजन किया गया है।
इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, पर्यटन विभाग के डिप्टी डिरेक्टर ज्योति घोष, हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के उपाध्यक्ष अभिजीत सेनगुप्ता और जलपाईगुड़ी टूर ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सब्यसाची राय उपस्थित थे।