राजगंज, 20 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस के कारण गाजोलडोबा के “भोरेर आलो” मेें पर्यटकों आना बंद हो गया है। बताया गया है कि छुट्टियों के दिनों में गाजोलडोबा के “भोरेर आलो” में लोगों का भीड़ देखा जाता है। लेकिन कोरोना के कारण पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों का आना बंद हो गया है।
जिसके चलते व्यवसायी चितिंत है। राजगंज के गाजोलडोबा के “भोरेर आलो” पर्यटकों के लिये एक आकर्षण का केंद्र है। इस “भोरेर आलो” में नाव विहार, पाखी बितान एवं एक होटल बनाये गये है।साथ ही फास्टफुट समेत विभिन्न प्रकार के दुकान लगाये गये है। रोजना काफी सख्यां मेें पर्यटक भोरेर आलो मेें आते है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण पर्यटन “भोरेर आलो”मेेें नहीं आ रहे है। इसके चलते व्यवसायी काफी चितिंत हैै। परिस्थिति कब स्वाभाविक होगी इसी इतजार में व्यवसायी दिन गुजार रहे है।