राजगंज, 20 सितंबर (नि.सं.) “भोरेर आलो”मेें स्टील के पुल बनाने के लिये हटाये गये 14 परिवारों को राज्य सरकार ने पुनर्वास के लिए पट्टे दिये गये है।आज पर्यटन मंत्री गौतम देव ने गाजोलडोबा के हवा महल में एक कार्यक्रम के माध्यम से उक्त परिवारों को पट्टे सौंपे है।
उल्लेखनीय है कि गाजोलडोबा पर्यटन केंद्र ‘भोरर आलो’में एक स्टील के पुल का निर्माण किया जा रहा है। ‘भोरेर आलो’ के पास से बह रही तीस्ता कैनल के ऊपर उक्त स्टील के पुल बनाया जा रहा है। पुल के निर्माण के लिए लगभग 80 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
पुल के निर्माण के लिए 14 परिवारों की भूमि को क्षतिग्रस्त किया गया था। आज इन परिवारों को पट्टे दिए गए है।उन सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा जमीन और नकद राशि भी दी गई है।
हालांकि, पीड़ितों के परिवारों ने कहा कि उन्हें अभी भी सरकार द्वारा किये गये वादे के मुताबिक बहुत कुछ मिलना बाकी है। इस अवसर पर राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, ग्राम पंचायत समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा राय, बीडीओ एनसी शेर्पा, बीएलएलआरओ रूपक चंद्र भवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।