राजगंज, 23 मार्च (नि.सं.)। गाजोलडोबा संलग्न महाराजघाट इलाके में हाथियों का उत्पात रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार हो रही हाथियों के आंतक से किसान काफी चिंतित है। बुधवार रात को भी गाजोलडोबा संलग्न महाराजघाट इलाके में हाथियों ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई बीघा जमीन पर लगी फसलों को बर्बाद कर दिया। जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
बताया गया है कि हाथियों के झुंड ने इलाके की जमीन परं लगे मिर्च,झींगा और करेले के खेतों पर हमला किया। ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार रात को करीब 15-20 हाथियों ने उत्पात मचाया। कुछ दिन पहले हाथी के हमले में महाराजघाट के माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी थी। उक्त माध्यमिक परीक्षार्थी के पिता विष्णु दास ने अपनी जमीन पर झींगा की खेती की थी। उस जमीन में भी हाथियों का झुंड उत्पात मचाया है।
जिसके चलते काफी फसलें नष्ट हो हो गई है। ऐसे में इलाके के किसान चिंतित है। इस संबंध में विष्णु दास ने बताया कि हाथियों ने आकर पूरी फसल नष्ट कर दिया है। मैंने करीब 80 हजार रुपए खर्च कर झींगा की खेती की। सब फसल नष्ट हो गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करूं।
वहीं,इलाके के अन्य किसानों ने बताया कि हाथियों के झुंड ने मिर्चएझींगा और करेले की फसल को नुकसान पहुंचाया है। कुल मिलाकर कई बीघा फसल बर्बाद हो गई। लाखां रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने इलाके में वन विभाग की और पेट्रोलिंग की मांग की है।