गोजाललडोबा,5दिसंबर (नि.सं.)। सिडनी हार्बर ब्रिज के तर्ज पर गोजाललडोबा में सस्पेंशन ब्रिज का काम पूरा होने वाला है। इस पुल का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है। यह पुल ‘भोररे आलो’ में पर्यटकों के स्वागत के लिए बनाया गया है। राज्य की मंत्री ममता बनर्जी पुल का उद्घाटन कर सकती है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री के सपनों का प्रोजेक्ट ‘भोरेर आलो’ के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों के स्वागत के लिए इस पुल को तैयार किया जा रहा है। जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक अंतर्गत गाजोलडोबा में तीस्ता नदी के तट पर ‘भोरेर आलो’ मेगा पर्यटन केंद्र को सजाने का काम चल रहा है। जिसमें होम कॉटेज और नौका विहार शामिल है। इसके साथ ही सरकार ने गाजोलडोबा के पर्यटन केंद्र को बढ़ाने के लिए सस्पेंशन ब्रिज बनाने की पहल की थी। इसी के तहत सस्पेंशन ब्रिज बनाया जा रहा है।फिलहाल काम पूरा होने वाला है। पुल की पेंटिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
‘भोरेर आलो’ के पास से बहने वाली तीस्ता कैनल के दो किनारों को जोड़ने के लिए यह पुल बनाया गया है। इस पुल को लेकर अभी से ही पर्यटकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।