राजगंज,20 अक्टूबर (नि.सं.)। गाजोलडोबा के टाकीमारी में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। आज राजगंज ब्लॉक अंतर्गत मंतादारी ग्राम पंचायत के 2 नंबर टाकीमारी बाजार कमिटी के तत्वावधान में और सिलीगुड़ी लायंस क्लब के सहयोग से उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इलाके लोगों की आंखों की जांच की गई।
क्लब के एक सदस्य दुलाल अधिकारी ने कहा कि हमारा यह टाकीमारी इलाका कृषि क्षेत्र है। कोई छोटी से बड़ी समस्या होने पर हमें सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी जाना पड़ता है। इसलिए इलाके के लोगों के बारे में सोच कर निःशुल्क नेत्र जांच का आयोजन किया गया है। जिससे आम लोगों को सुविधा हुआ है।