गाजोलडोबा,13 नवंबर (नि.सं.)। गाजोलडोबा में तीस्ता ब्रिज से बालू और पत्थर ले जाने वाले वाहनों को यातायात करने देने की मांग में वाहन मालिकों और चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज सैकड़ों वाहन मालिकों ने गाजोलडोबा में विरोध प्रदर्शन किया। जलपाईगुड़ी जिले के गाजोलडोबा बैराज के तीस्ता पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन ने वहां भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह प्रतिबंध जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने चार अक्टूबर को जारी किया था। करीब डेढ़ माह बाद भी अभी तक पुल की मरम्मत नहीं हो सकी है। पुल से 6 टन से अधिक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक के बावजूद बालू व पत्थर के ट्रक व डंपर को छोड़कर लगभग सभी तरह के वाहन चल रहे हैं। इसलिए प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पुल की तुरंत मरम्मत कराई जाए। इसके अलावा बालू और पत्थरों लदे वाहनों के लिए वजन में थोड़ी ढील दी जानी चाहिए।
गाजोलडोबा में तीस्ता ब्रिज से लगभग 350 बालू-पत्थर वाले वाहनें चलती हैं। लेकिन वाहनों का परिचालन बंद होने से मालिकों व चालकों समेत हजारों परिवारों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। इसलिए बालू और पत्थरों लदे वाहनों को तुरंत चलने की अनुमति देने की मांग की गई है।