राजगंज,3 नवंबर (नि.सं.)। गाजोलडोबा के टाकीमारी में खंभ पूजन के माध्यम से रास मेला और उत्तरबंग लोक संस्कृति और बाउल उत्सव की तैयारी शुरू हो गई। राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत टाकीमारी के नवमिलन युवा संघ और 2 नंबर बाजार कमिटी के सहयोग से इस वर्ष 26वां रास उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
15 नवंबर को रास उत्सव के अगले दिन 16 नवंबर से सात दिनों तक रास मेला व बाउल उत्सव आयोजित किया जाएगा। मेला कमिटी के सदस्यों ने बताया कि यह सिर्फ मेला नहीं बल्कि हजारों लोगों का मिलन स्थल है। रासमेला के अगले दिन से सात दिवसीय रासमेला और उत्तरबंग लोक संस्कृति और बाउल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जहां राज्य के साथ-साथ बांग्लादेश के बाउल कलाकार प्रस्तुति देंगे। मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे। आज खंभ पूजन के माध्यम से पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं।