राजगंज, 27 मार्च (नि.सं.)। गाजोलडोबा संलग्न इलाके में एक सब्जी के खेत से एक हाथी का शव बरामद किया गया है। बताया गया है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने गाजोलडोबा संलग्न मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत तीस्ता तट पर महाराजघाट सब्जी खेत के पास उक्त जंगली हाथी का शव देखा। इसकी जानकारी वन विगाग को दी गई।
खबर मिलते ही बैकुंठपुर वन विभाग की एडीएफओ मंजुला तिर्की और बेलाकोवा के रेंज ऑफिसर संजय दत्त मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासी उत्तम राय ने कहा कि मुझे सुबह करीब 9 बजे खबर मिली कि एक हाथी की मौत हो गई है। मैंने वहां जाकर देखा तो एक जंगली हाथी का शव पड़ा हुआ था। वन संलग्न तीस्ता तट इलाके में बड़े पैमाने पर सब्जियां उगाई जाती हैं। जंगली हाथी भोजन की तलाश में लगभग हर दिन इलाके घुस आते है। आरोप है कि कई किसान अपनी फसल बचाने के लिए बिजली के तारों से अपने खेत को घेर कर रखते है। आज एक कद्दू के खेत के पास हाथी मृत अवस्था में पाया गया। हाथी के शव के पास रासायनिक खाद से भरा थैला पड़ा था। कहा जा रहा है कि रासायनिक खाद खाने या दिल का दौरा पड़ने से हाथी की मौत हो सकती है।
वहीं, बैकुंठपुर वन विभाग की एडीएफओ मंजुला तिर्की ने कहा कि आज सुबह एक हाथी की मौत हो गई। उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हम हाथी की मौत के सही कारणों का पता लगा सकते हैं।