गाजोलडोबा, 23 अप्रैल(नि.सं.)। गाजोलडोबा का तीस्ता बैराज सेतु 140 दिनों के लिए बंद रहेगा, क्योंकि नवीनीकरण का काम शुरू हो रहा है।काम के दौरान बैराज पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि, फुटपाथ पर चल सकते है। यह निर्णय मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के साथ तीस्ता बैराज अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति कृष्णा रॉय बर्मन ने कहा कि गाजोलडोबा तीस्ता बैराज की हालत बहुत खराब है। कभी भी छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती है। इसलिए सेतु के नवीनीकरण का काम शुरू किया जा रहा है। यह कार्य 27 अप्रैल से शुरू होगा और लगभग 140 दिनों तक चलेगा। यह दिशा निर्देश सभी को सूचित करने के लिए बीडीओ और स्थानीय पंचायतों को भेज दिया गया है।