सिलीगुड़ी, 14 मार्च (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के कारण दो परीक्षार्थी को समस्या का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस की मदद से दोनों परीक्षार्थी परीक्षा देने में सफल रही।
आप को बता दें कि आज से उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई है। लेकिन सिलीगुड़ी के दो परीक्षार्थी आज गलती से दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी। जब उन्हें पता चला कि वे गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंची है तब तक 10 बज चुके थे। बताया जा रहा है कि आज हिंदी स्कूल की दो छात्राएं सिलीगुड़ी गर्ल्स स्कूल में परीक्षा देने गई थी। लेकिन जब वे वहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि इस स्कूल में उनका परीक्षा केंद्र नहीं है।
उनका परीक्षा केंद्र बाबूपाड़ा स्थित जोत्सनामयी स्कूल में है। इसके बाद दोनों परीक्षार्थी परेशान हो गई। इस दौरान स्कूल के परीक्षा केंद्र पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद थी। साथ ही सिलीगुड़ी थाने के एसआई गोपाल मंडल ड्यूटी पर थे। घटना की जानकारी होने पर वह तुरंत परीक्षार्थियों को वाहन में बैठाया और हूटर बजाकर दोनों परीक्षार्थियों को कुछ ही मिनटों में जोत्सनामयी स्कूल पहुंचा दिया। आखिरकार दोनों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन वह परीक्षा में बैठने में सफल रही।