जलपाईगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। गंभीर बीमारी से जूझ रही सहपाठी के लिये चंदा इकट्ठा कर जलपाईगुड़ी प्रसन्नदेव महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सहायता का हाथ बढ़ा इंसानियत की मिसाल पेश की है।
जलपाईगुड़ी प्रसन्नदेव महिला महाविद्यालय के तृतीय वर्ष की छात्रा अनिता राय के दिल में छेद है। अनिता जलपाईगुड़ी के पांडापाड़ा इलाके की निवासी है। बीमारी के कारण लंबे समय से अनिता की पढ़ाई-लिखाई बंद है। उसके इलाज के लिये तीन लाख रूपये की जरूरत है। मिली जानकारी के अनुसार अनिता के पिता भी बीमार है, जबकि उसकी मां घरों में काम कर परिवार चलाने को बाध्य है।
यही देखते हुए कॉलेज की अन्य छात्राओं ने चंदा इकट्ठा कर अनिता की चिकित्सा के लिये 25 हजार रूपये उसे सौंपे। साथ ही जलपाईगुड़ी जिले के अन्य निवासियों से भी आर्थिक सहायता का आवेदन किया।