सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मैदान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जो ईस्ट और वेस्ट जोन के थाना के बीच खेला गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और टॉस कर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा इस टूर्नामेंट की शुरुआत की।
टॉस जीत कर वेस्ट जोन ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए ट्रॉफी का भी आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में दोनों जोन के आईसी-ओसी खलाड़ी के तौर में मैदान में उतरे। इस दौरान जिसमें डीसीपी जॉय टूडू, एसीपी राजेन छेत्री, शुभेन्द्र कुमार क्रिकेट के मैदान में हाथ आजमाते हुए देखा गया।

