सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। गणतंत्र दिवस से पहले अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है। आज घोषपुकुर फांसीदेवा ट्रैफिक गार्ड की ओर से बाइक व छोटे वाहनों समेत विभिन्न बसों की चेकिंग की।
फांसीदेवा ट्रैफिक गार्ड के ओसी मिलन गुरूंग के नेतृत्व पुलिस कर्मियों ने यह अभियान चलाया। मोहम्मद बॉक्स, हातियागछ और घोषपुकुर मोड़ पर पुलिस द्वारा नाका चेकिंग की जा रही है।