सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। गोर्खा जाति की परंपराओं और संस्कृति को उजागर करने के लिये सिलीगुड़ी के गांधी मैदान में तीन दिवसीय गोर्खा संस्कृति मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। आज राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सुकना से इस उत्सव का उद्घाटन किया।
इस मिलन समारोह के माध्यम से गोर्खाओं के जीवन और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। उत्सव कमिटी की ओर सरोज लामा ने कहा कि यह उत्सव गोर्खा उत्सव के नाम से जाना जाता है, लेकिन इस साल पहली बार गोर्खा संस्कृति मिलन समारोह के नाम से आयोजित हुआ है। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में आने के लिये आवेदन भी किया।