सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। गणेश चतुर्थी पर अपने हाथों से छोटी मूर्ति बनाकर ग्यारहवीं कक्षा के छात्र सौप्तिक और उसके परिवार ने घर पर गणेश पूजा की। इतना ही नहीं, सौप्तिक ने गणेश पूजा के माध्यम से आम लोगों को कोरोना के बारे में जागरूकता का संदेश भी दिया है।
बताया गया है कि देशबंधुपाड़ा के निवासी पार्थ सूर के इकलौता बेटा सौप्तिक वर्तमान में सिलीगुड़ी के एक निजी अंग्रेजी माध्यम के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हैं। वहीं, पढ़ाई से समय निकाल कर उसने गणेश की प्रतिमा तैयार की है।
सौप्तिक सूर ने कहा कि वह बचपन से ही गणेश मूर्ति बनाकर गणेश जी की पूजा करते आ रहा है। उसने बिना किसी प्रशिक्षण के ही YouTube में देखकर गणेश की मूर्ति बनाई है। पिछले साल भी उसने गणेश की मूर्ति बनाकर अपने परिवार के साथ पूजा की थी। हालांकि, इस बार उसने थोड़ी अलग तरह से गणेश की मूर्ती बनाकर शहरवासियों को जागरूकता का संदेश दिया है।