सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि सं.)। सिलीगुड़ी गणेश पूजा वेलफेयर सोसाइटी के विधान मार्केट ऑटो स्टैंड ने खंभ पूजन के माध्यम से गणेश पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष विधान मार्केट की गणेश पूजा के 15 वर्ष पूरे होंगे।
बताया गया है कि इस वर्ष कोरोना नियमों को मानकर सादगी तरीके से गणेश जी की पूजा की जाएगी। सिलीगुड़ी गणेश पूजा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सुब्रत साहा ने कहा कि गणेश पूजा के अवसर पर एक रक्तदान शिविर और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।