सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)।पूजा से पहले शहर को सजाया जाएगा। नगर निगम के तत्वावधान में कोलकाता के गंगा आरती की तरह सिलीगुड़ी के महानंदा में आरती होगी। मेयर गौतम देव ने कहा कि यह पहल मूल रूप से महानंदा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी के सभी पूजा आयोजकों और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
इस बैठक में पूजा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक के अंत में मेयर ने कहा कि पूजा से पहले शहर को सजाया जाएगा। यातायात के लिए भी कई योजनाएं बनाई गई हैं। मोहन बागान एवेन्यू को रोशनी से सजाया जाएगा। 29 सितंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा महानंदा नदी को प्रदूषित करने के लिए नगर निगम की ओर से संध्या आरती की पहल की गई है।