सिलीगुड़ी,30 अप्रैल (नि.सं.)। महानंदा नदी को बचाने और प्रदूषण मुक्त करने के लिए गंगा महानंदा चेतना मंच की ओर से महानंदा आरती का आयोजन किया गया है। हर महीने के अंतिम रविवार को महानंदा निरंजन मौलिक घाट पर एक हजार दीप जलाकर महानंदा आरती की जाती है।
इसी कड़ी में आज भी महानंदा आरती का आयोजन किया गया। वर्तमान में इस आयोजन में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ आम लोग भी शामिल हुए हैं। इस संबंध में संस्था के सचिव अशोक गोयल ने कहा कि महानंदा हमारे शहर की मां है। इसलिए नदी को बचाने के लिए यह पहल की गई है। उन्हें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में सरकार से भी सहयोग मिलेगा।