राजगंज,13 अप्रैल (नि.सं.)। गंगा स्नान के दौरान तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद विधायक खगेश्वर राय मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत कुंदरदिघी के निवासी बापी राय की कल गंगा स्नान करते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद राजगंज के विधायक खगेश्वर राय शनिवार रात को मृतक किशोरी के घर गये। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि मृतक बापी राय (14) शिकारपुर ग्राम पंचायत के कुंदरदिघी निवासी बहादुर राय का बेटा था। मृतक किशोर आमबाड़ी स्थित चिंतामोहन हाई स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था।शनिवार को बापी राय अपने एक दोस्त के साथ नहाने गया था। इसी दौरान किशोर तालाब के गहरे पानी में डूब गया। लेकिन उसका दोस्त घबरा गया और किसी को बताए बिना ही घर चला गया। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तालाब से किशोर को बरामद किया। उन्हें तुरंत पहले फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल और बाद में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना से इलाके में मातम छा गया।
विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। गंगा स्नान करते समय एक किशोर की मृत्यु हो गई। घटना की पाकर मैं सके घर आया। मैंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पूजा कमिटी के आयोजकों के साथ बातचीत की गई। उन्होंने इस वर्ष का मेला रद्द कर दिया है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के आदेश दिए गए हैं।