सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। ट्रेन से मादक पदार्थ तस्करी का सनसनीखेज खुलासा जीआरपी सिलीगुड़ी की टीम ने की है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जीआरपी एसओजी और जंक्शन टाउन जीआरपी की टीम ने गुप्त सुचना मिली की अलीपुरद्वार से मादक की बड़ी खेफ की तस्करी होने वाली है। योजना के तहत कंचनकन्या ट्रेन में गांजा के बैंग के साथ कई लोग सवार हुए है। सुचना पर जीआरपी एसओजी और जंक्शन टाउन जीआरपी के साथ मिलकर एक अभियान चलाया। जैसे कंचनकन्या ट्रेन जंक्शन पहुंची। जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से ट्रेन के अंदर तलाशी शुरू की। इस दौरान ट्रेन के एसी कंपार्टमेंट से 15 बैग बरामद किये गए। बैंग को खोलने पर उसके अंदर से गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद जीआरपी ने एक महिला रूमा दत्त को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथ मौके से फरार हो गए। इसके बाद जीआरपी की एसओजी टीम ने रूमा से पूछताछ के बाद उसके दो साथी अभिक धर और स्वपन बर्मन को एनजेपी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, 1 क्विंटल 7 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये है।