सिलीगुड़ी,22 जनवरी (नि.सं.)। 23 जनवरी और 26 जनवरी से पहले महत्वपूर्ण एनजेपी स्टेशन की सुरक्षा को लेकर रेलवे अधिकारियों ने एक बैठक की है।रेलवे विभाग ने गणतंत्र दिवस से पहले पूर्वोत्तर भारत के महत्वपूर्ण एनजेपी स्टेशन को सुरक्षा घेरे में लेने की पहल की है। रेलवे ने सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं।
इसे लेकर बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने एक बैठक की। बैठक में रेलवे कर्मी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। निर्देश दिया गया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
इस संबंध में रेलवे पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एनजेपी स्टेशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे कर्मियों के साथ-साथ रेलवे से विभिन्न तरह से जुड़े लोगों के साथ बैठक की गयी। सभी से सुरक्षा के हित में मदद करने का अनुरोध किया गया है।