राजगंज,23 मई (नि.सं.)। राजगंज के हंसुआपाड़ा इलाके में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चेन खींच कर 8 श्रमिकों के उतरने की घटना आज सामने आयी है। बताया गया है कि यह सभी प्रवासी श्रमिक उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं।श्रमिकों ने बताया है कि वे सभी हैदराबाद में श्रमिक का काम करते थे।
लॉकडाउन में काम बंद होने कारण वे लोग लगभग दो महीने तक हैदराबाद में फंसे हुए थे। दो महीने बाद वे सभी हैदराबाद से असम जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर के लिए रवाना हुए। श्रमिकों का आरोप है कि शनिवार को जब ट्रेन एनजेपी स्टेशन पहुंची तो रेल पुलिस ने उन्हें उतरने नहीं दिया।
इस लिए 8 प्रवासी श्रमिक बाध्य होकर ट्रेन के चेन खींचकर ट्रेन से उतर गये। वहीं, श्रमिकों को ट्रेन से उतरते देख स्थानीय लोगों ने सभी श्रमिकों को रोककर इसकी जानकारी बेलाकोवा पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी श्रमिकों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है।